झारखंडPosted at: अक्तूबर 26, 2024 चुनाव आयोग पहुंची BJP, गढ़वा के डीएसपी को चुनाव कार्य से हटाने की मांग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल, सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में, चुनाव आयोग पहुंचा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार से मुलाकात कर गढ़वा के डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह को उनके पद से हटाने की मांग की. सुधीर श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्हें वंशीधर नगर में किसी विशेष उद्देश्य से भेजा गया है. प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में सभी दस्तावेज चुनाव आयोग को सौंप दिए हैं, जिसके बाद आयोग ने जांच का आदेश दिया है. प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी भी शामिल थे.