झारखंडPosted at: अप्रैल 22, 2025 मंत्री के फैसलों से हिल गई भाजपा, कांग्रेस ने साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता के निराधार आरोपों पर कांग्रेस का तीखा प्रतिरोध, रिम्स मामले को लेकर अनावश्यक राजनीतिकरण बंद करे भाजपा

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव द्वारा स्वास्थ्य मंत्री पर रिम्स निदेशक को हटाने को लेकर लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ा ऐतराज़ जताया है. रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा ने प्रतुल शाहदेव के बयान को तथ्यहीन, भ्रामक और राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से प्रेरित बताया. रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार राजा ने स्पष्ट कहा कि रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) एक स्वतंत्र संस्थान है और उसके प्रशासनिक मामलों में स्वास्थ्य मंत्री को उचित निर्णय लेने का संवैधानिक और प्रशासनिक अधिकार प्राप्त है. भाजपा को इन विभागीय मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई औचित्य नहीं है.
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मेडल और हेल्थ प्वाइंट जैसी कंपनियां भाजपा से जुड़ी हुई हैं, और जब मंत्री इरफान अंसारी ने इन कंपनियों के संदिग्ध भुगतान पर रोक लगाने की बात की, तभी भाजपा नेताओं ने इसका विरोध करना शुरू किया. यह दर्शाता है कि भाजपा का असली उद्देश्य पारदर्शिता और जनहित नहीं, बल्कि निजी स्वार्थ है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा, "भाजपा केवल बयानबाजी में माहिर है. उन्हें न जनता की चिंता है और न ही स्वास्थ्य व्यवस्था की. मंत्री इरफान अंसारी स्वास्थ्य विभाग में सुधार के लिए सख्त और सकारात्मक फैसले ले रहे हैं, जिससे भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है. परंतु कांग्रेस यह स्पष्ट कर देना चाहती है कि ऐसे बेबुनियाद आरोपों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाजपा को विभागीय आंतरिक मामलों से दूर रहना चाहिए." कांग्रेस पार्टी रिम्स के स्वायत्त संचालन में राजनीतिक हस्तक्षेप का पुरजोर विरोध करती है और मंत्री जी के सुधारात्मक कदमों का पूर्ण समर्थन करती है.