न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी विधानसभा चुनाव के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. अरगोड़ा चौक के पास मोहन कॉम्प्लेक्स में उद्घाटन किया गया. इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ मौजूद रहे.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में दलालों और बिचौलियों का दबदबा रहा है. कई सलाहकार जेल के अंदर बंद है. हेमंत सोरेन ने पिता गुरुजी की कसम खाई थी. 5 लाख नौकरी का वादा पूरा नहीं कर सके. दलालों और बिचौलियों को मुक्त करने का समय आ गया है. आगे कहा कि 2 लाख 87 हजार रिक्त पदों को पहले कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी. गोगो दीदी योजना के घोषणा से ही हेमंत सरकार के पसीने छूट रहे है.