झारखंडPosted at: जनवरी 14, 2025 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नगर निकाय चुनावों को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रही है और जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही हैं. बाबूलाल मरांडी ने यह आरोप लगाया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है और नगर निकाय चुनावों को टालकर प्रशासकों के जरिए भष्टाचार और अनियमितताओं को बढ़ावा दिया जा रहा हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा किया गया ट्वीट