Wednesday, Jan 15 2025 | Time 07:14 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में हुई होश उड़ाने वाली शीतलहर की एंट्री! 48 घंटे तक बढ़ेगी ठंड, जानिए आज के मौसम का हाल
झारखंड


मुंबई में आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

मुंबई में आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर मुंबई में स्थित नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में वीर बलिदानियों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 14 जन्वेरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उनके कुशलता के बारे पुछा और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
 
उन्होंने कहा, "राष्ट्र की सेवा में उनका सर्वोच्च बलिदान, आदर्श, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति ईमानदारी और वफादारी हर देशवासी के लिए अनुकरणीय है. सभी पूर्व सैनिक हमारे गौरव हैं. इनके कल्याण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. पिछले 10 वर्षों में भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवार के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने 1,24,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की है. उन्होंने कहा कि हम सम्मान उन्हें दे रहे हैं, जिन्होंने अपना जीवन देश के नाम किया. संवाद उनसे कर रहे, जो सदैव देश के लिए समर्पित रहे."
 
उन्होंने आगे कहा, "आज मुंबई में ऐसे वेटरन्स से संवाद कर, सुखद अनुभूति हो रही है. आपसे मिलकर मन गौरव से प्रफुल्लित है. राष्ट्र की रक्षा को जीवन समर्पित करने वाले वीरों से मिलना मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल है. सैन्य सेवा से सेवानिवृत होने के बाद भी आगे इनका जीवन सुगम हो, भविष्य के लिए इन्हें चिंता नहीं हो, इसे लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है. यह गौरव की बात है कि आज देश के विभिन्न हिस्सों में वेटरन्स डे मनाया जा रहा है. यह देश की सेवा में समर्पित हमारे कर्तव्यपरायण वीरों का सम्मान है."
 
 
अधिक खबरें
हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ एस.एन पाठक हुए रिटायर, वकील के तौर पर 1988 में की थी न्यायिक करियर की शुरुआत
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 8:31 PM

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एस एन पाठक मंगलवार 14 जनवरी को रिटायर हो गए है.हाईकोर्ट उनका अंतिम कार्यदिवस आज यानी मंगलवार 14 जनवरी को था.

मुंबई में आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:44 PM

9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर मुंबई में स्थित नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में वीर बलिदानियों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 14 जन्वेरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उनके कुशलता के बारे पुछा और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओरांव ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:22 PM

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार 14 जनवरी को केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओरांव ने राज भवन में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उनके बीच जनजातीय समाज के उत्थान व विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं राज्य में उनके प्रभावी कार्यान्वयन के संदर्भ में चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव ने राज्यपाल को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. वहीं राज्यपाल ने भी उन्हें नूतन वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.

हिंदपीढ़ी से दो सगी बहनों के बाद अब रांची से नर्सिंग की छात्रा हुई लापता
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:05 PM

हिंदपीढ़ी से दो सगी बहनों के लापता होने के बाद राजधानी रांची से एक और युवती लापता हुई है. गोंदा थाना क्षेत्र में नर्सिंग की एक छात्रा अपने छात्रावास के लिए निकली थी. लेकिन वह उसके बाद गायब हो गई है. लापता हुई छात्रा पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, खड़गपुर की निवासी है. रांची के दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में यह छात्रा नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. वह रांची में छात्रावास में रहती थी.

AJSU नेत्री नीरू शांति भगत ने दिया पार्टी से इस्तीफा, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को भेजा इस्तीफा पत्र
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 5:27 AM

झारखंड की सियासी बाजार से और बड़ी खबर सामने आई है. आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को भेज दिया है. AJSU ने उन्हें लोहरदगा सीट से विधानसभा चुनाव 2024 में अपना प्रत्याशी बनाया था.