Saturday, Feb 22 2025 | Time 00:15 Hrs(IST)
राजनीति


आयुष्मान भारत योजना को लेकर BJP प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने राज्य सरकार को घेरा, कहा- झारखंड सरकार योजना बंद करने की कर रही है तैयारी

आयुष्मान भारत योजना को लेकर BJP प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने राज्य सरकार को घेरा, कहा- झारखंड सरकार योजना बंद करने की कर रही है तैयारी
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस आयुष्मान भारत योजना का लाभ पूरे देश में जरूरतमंदों को मिल रहा है, उसी योजना को झारखंड सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है.

 

अजय साह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी उस आदेश का उल्लेख किया, जिसमें आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने के नए नियमों का प्रावधान किया गया है. इस आदेश के अनुसार, अब केवल उन्हीं अस्पतालों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा जो शहरी क्षेत्रों में कम से कम 50 बिस्तरों और ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 30 बिस्तरों की सुविधा रखते हैं. उन्होंने आशंका जताई कि इस आदेश के लागू होने के बाद पूरे झारखंड में मुश्किल से 15 अस्पताल ही ऐसे रह जाएंगे, जो इस योजना का लाभ प्रदान कर पाएंगे.

 

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार पूरी तरह “वित्तीय कुप्रबंधन” में फंस चुकी है, जिसके चलते विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में कटौती की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग ने जानबूझकर ऐसे नियम बनाए हैं, जिनसे राज्य के अधिकांश अस्पताल इस योजना से बाहर हो जाएं, जिससे सरकार को योजना के फंड में कटौती करने का अवसर मिल जाए.

 

अजय साह ने झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी के उस बयान पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने छोटे अस्पतालों में कथित भ्रष्टाचार रोकने के लिए उन्हें योजना से बाहर करने की बात कही थी. उन्होंने मांग की कि सरकार उन अस्पतालों के नाम और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करे। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं यह निर्णय बड़े कॉर्पोरेट अस्पतालों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तो नहीं लिया गया है.

 

भाजपा प्रवक्ता ने इस फैसले को जनविरोधी बताते हुए कहा कि यह झारखंड के लाखों जरूरतमंद मरीजों के हितों के खिलाफ है और सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। प्रेस वार्ता में मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक की मौजूदगी रही.

 


 
अधिक खबरें
JAC पेपर लीक को लेकर BJYM ने राज्य के सभी जिलों में किया प्रदर्शन, फूंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 7:21 PM

झारखंड बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से आज राज्य के सभी जिलों में प्रदर्शन किया गया. राजधानी रांची में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि शुरू से ही यह सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. जो भी परीक्षाएं आयोजित होती है, उसके प्रश्न पत्र लीक होते हैं, गड़बड़ियां होती हैं और यह सरकार के संरक्षण में होता है.

Delhi Vidhansabha Session: अरविंदर सिंह लवली होंगे प्रोटेम स्पीकर, 24 फरवरी को नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 7:15 PM

दिल्ली में नए सरकार का गठन हो गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके कैबिनेट के मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही नई सरकार बन गई है. अब बारी नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण की. इसको लेकर 24 फरवरी यानी सोमवार से दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. वह 24 फरवरी को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

रांची के स्मार्ट सिटी में बना बंगला हुआ आवंटित, जानिए कौन सा बंगला होगा किस मंत्री का आशियाना
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 5:05 AM

रांची के स्मार्ट सिटी में बन रहा मंत्रियों का बांग्ला आवंटित कर दिया गया है. बांग्ला नंबर 1 मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और बांग्ला नंबर 2 मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को आवंटित किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने CM हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, जमशेदपुर में यातायात सुगम बनाने को लेकर दिए सुझाव
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 4:49 PM

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने CM हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जमशेदपुर में यातायात सुगम बनाने के लिए सुझाव दिए हैं. अपने पत्र में रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर देश का एक प्रमुख औ‌द्योगिक शहर है. आर्थिक गतिविधियां, भारी वाहनों आदि के परिचालन एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के कारण शहर की आम जनता को जाम एवं यातायात असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आये दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से बहुमूल्य जान-माल की क्षति हो रही है, जो अत्यंत चिन्ताजनक विषय है.

कांग्रेस भवन पहुंचे नवनियुक्त प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत कई नेता मौजूद
फरवरी 21, 2025 | 21 Feb 2025 | 4:23 PM

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी के. राजू पहली बार कांग्रेस भवन पहुंचे. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणब झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदीप बालमुचू, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, विधायक रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता समेत कई नेता मौजूद हैं.