न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से आज राज्य के सभी जिलों में प्रदर्शन किया गया. राजधानी रांची में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि शुरू से ही यह सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. जो भी परीक्षाएं आयोजित होती है, उसके प्रश्न पत्र लीक होते हैं, गड़बड़ियां होती हैं और यह सरकार के संरक्षण में होता है.
महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष रोमित नारायण ने कहा कि अगर सरकार का रवैया नहीं बदलता है युवाओं के प्रति सरकार अगर संवेदनहीन रहेगी तो आने वाले दिनों में हम लोग सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. वहीं, प्रोटेस्ट में पहुंचे हुए एक कोचिंग संचालक ने कहा कि जैक के अध्यक्ष को यह सूचना पहले ही समाचार पत्रों के माध्यम से मिल गई थी कि क्वेश्चन पेपर लीक हुए हैं. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे. अब यह भी सूचना है कि एसटी और संस्कृत के पेपर भी लीक हुए हैं. उसके भी प्रश्न पत्र बाजार में आ चुके हैं. साढ़े तीन-तीन सौ रुपए में पेपर बेचे गए हैं.