प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
भरनो/डेस्क: भाजपा मंडल कार्यालय भरनो में गुरुवार को बूथ कमेटी को मजबूत बनाने को लेकर मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही की अध्यक्षता में बैठक किया गया. इस बैठक में मुख्य रूप से सिसई विधानसभा के प्रवासी अंबिकेश केसरी और सिसई विधानसभा के विस्तारक सदानंद कुशवाहा शामिल हुए. बैठक में भाजपा मंडल भरनो के सभी शक्तिकेंद्रों के प्रभारी मंडल के पदाधिकारी, सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के मध्य नजर अभी से ही तैयारी में लग जाने की बात कही गई. साथी प्रवासी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी को मजबूत बनाने की बात करते हुए कहा गया कि बूथ मजबूत होगा तभी चुनाव जीत सकते हैं, इसलिए सभी शक्तिकेंद्रों में बूथ कमेटी को मजबूत करें.क्योंकि बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ का समान होता है. कार्यकर्ता के बदौलत ही पार्टी की जीत सुनिश्चित होती है.
आगामी 4 दिनों के अंदर सभी शक्तिकेंद्रों में बूथ सशक्तिकरण का काम करना है.साथ ही उन्होंने आगामी कई कार्यक्रमों के बारे में भी कार्यकर्ताओ को जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक करने के लिए प्रेरित किया गया. इस मौके पर अशेष बारला,भोला प्रसाद केसरी, संतोष कुमार पांडा, अशोक कुमार केसरी, हरिशंकर शाही, चंद्र मोहन महतो, कौशलेश मिश्रा, जितेंद्र चौबे, पीके सिंह, श्रीकांत केसरी, रामनंदन शाही, नीलम गुप्ता, मुरारी केसरी, अभिषेक गुप्ता, कृष्णा चौबे, सुनील मुंडा, टिंकू केसरी, राजेश केशरी, गोपाल सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.