न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव साईं मंदिर प्रांगण में एक सामाजसेवा कार्यक्रम मंगलवार 1:00 बजे आयोजित किया गया, जिसमें 300 गरीब और असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण हुआ. यह कार्यक्रम पिछले 15 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणाश्रोत समाजसेवी सह साईं सेवा ट्रस्ट के संयोजक स्व भुवनेश्वर पांडेय की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर और पुष्प चढ़ाकर की गई. रांची के समाजसेवी अभय कुमार ने उक्त कंबल की व्यवस्था किया था. कार्यक्रम में महाभंडारा का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. मौके पर डा शिव कुमार तिवारी, जयकुमार पांडेय, संजय सिन्हा, आनंद त्रिपाठी, उमाकांत पांडेय, वैद्यनाथ ठाकुर, शंकर साहू, सुरेश ठाकुर, भागीरथ महतो, पंडित अजय मिश्रा, पंडित विनोद पाठक आदि शामिल थे.