न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाकुड़ जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नरोत्तमपुर ग्राम में पावर बैंक चार्ज करने के दौरान पावर बैंक अचानक ब्लास्ट कर गया, जिसमें एक 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वही आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले गए जहां पर मौके पर मौजूद पीएलबी कमला राय गांगुली तुरंत बच्चों के इलाज कराने में जुट गई. वहीं मौके पर मौजूद डॉ प्रीतम मरांडी छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत इलाज में जुट गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया कि नोरत्तमपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय मुशर्रफ शेख का 11 वर्षीय पुत्र श्येस शेख स्कूल से पढ़ाई कर घर वापस आया और मोबाइल चार्ज करने का पावर बैंक घर में चार्ज में लगाकर जैसे ही स्विच दिया वैसे ही पावर बैंक जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया.
वहीं ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर का बल्ब भी पूरी तरह से फट गया और छात्र वहीं पर बेहोश हो गया. घर वाले चिल्लाने लगे. इसी बीच आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए तुरंत घायल छात्र को सोना जोड़ी सदा अस्पताल ले गए. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने इलाज करते हुए सलाइन चढ़ाया. वही चिकित्सा के द्वारा बताया गया कि छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुआ है फिलहाल छात्र का इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि मोबाइल के पावर बैंक ब्लास्ट होने के बाद गांव में भाय का माहौल देखा जा रहा है लोग तरह-तरह की बातें करते देखे जा रहे हैं. वहीं सोना जोड़ी सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा तुरंत छात्र के इलाज में जुटने की तारीफ भी किया जा रहा है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि हम लोग जैसे ही घायल छात्र को लेकर सोना जोड़ी सदर अस्पताल पहुंचे वैसे ही मौके पर मौजूद पीएलबी कमला राय गांगुली मदद को जुड़ गई. वहीं, मौके पर मौजूद चिकित्सक भी तुरंत छात्र का इलाज तुरंत शुरू कर दिया जिससे कि छात्र जो की बेहोश था उसे होश आया.