Friday, Apr 4 2025 | Time 00:30 Hrs(IST)
झारखंड


पावर बैंक चार्ज करने के दौरान ब्लास्ट, 11 साल का बच्चा घायल

पावर बैंक चार्ज करने के दौरान ब्लास्ट, 11 साल का बच्चा घायल

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: पाकुड़ जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नरोत्तमपुर ग्राम में पावर बैंक चार्ज करने के दौरान पावर बैंक अचानक ब्लास्ट कर गया, जिसमें एक 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वही आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले गए जहां पर मौके पर मौजूद पीएलबी कमला राय गांगुली तुरंत बच्चों के इलाज कराने में जुट गई. वहीं मौके पर मौजूद डॉ प्रीतम मरांडी छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत इलाज में जुट गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया कि नोरत्तमपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय मुशर्रफ शेख का 11 वर्षीय पुत्र श्येस शेख स्कूल से पढ़ाई कर घर वापस आया और मोबाइल चार्ज करने का पावर बैंक घर में चार्ज में लगाकर जैसे ही स्विच दिया वैसे ही पावर बैंक जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट कर गया.

 

वहीं ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर का बल्ब भी पूरी तरह से फट गया और छात्र वहीं पर बेहोश हो गया. घर वाले चिल्लाने लगे. इसी बीच आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए तुरंत घायल छात्र को सोना जोड़ी सदा अस्पताल ले गए. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने इलाज करते हुए सलाइन चढ़ाया. वही चिकित्सा के द्वारा बताया गया कि छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुआ है फिलहाल छात्र का इलाज किया जा रहा है.

 


 

बता दें कि  मोबाइल के पावर बैंक ब्लास्ट होने के बाद गांव में भाय का माहौल देखा जा रहा है लोग तरह-तरह की बातें करते देखे जा रहे हैं. वहीं सोना जोड़ी सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा तुरंत छात्र के इलाज में जुटने की तारीफ भी किया जा रहा है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि हम लोग जैसे ही घायल छात्र को लेकर सोना जोड़ी सदर अस्पताल पहुंचे वैसे ही मौके पर मौजूद पीएलबी कमला राय गांगुली मदद को जुड़ गई. वहीं, मौके पर मौजूद चिकित्सक भी तुरंत छात्र का इलाज तुरंत शुरू कर दिया जिससे कि छात्र जो की बेहोश था उसे होश आया.

 

अधिक खबरें
BREAKING: बोकारो में आंदोलनकारी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठी चार्ज, एक की मौत, कई घायल
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 6:29 AM

बोकारो में आंदोलनकारी विस्थापित अप्रेंटिस संघ के ऊपर लाठी चार्ज किया गया है. सीआईएसफ बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मी ने लाठी चार्ज किया, जिसमें एक की मौत हो गई है और कई विस्थापितों को चोट आई है. लाठीचार्ज होने के बाद बोकारो कांग्रेस विधायक स्वेता सिंह मौके पर पहुंची. इस दौरान विधायक के सामने भी लाठीचार्ज हुआ. विधायक ने एक की मौत की पुष्टि की है.

राजभवन में मनाया गया राजस्थान दिवस एवं ओडिशा दिवस समारोह
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 9:07 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की गरिमामयी उपस्थिति में आज राज भवन, राँची में राजस्थान स्थापना दिवस और ओडिशा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर झारखंड में निवासरत राजस्थान और ओडिशा के कई नागरिकगण उपस्थित थे. राज्यपाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य से बाहर रहने के कारण इन तिथियों पर राज भवन में दोनों राज्यों का स्थापना दिवस समारोह नहीं मनाया जा सका. उन्होंने दोनों राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक विरासत पर प्रकाश डाला तथा कहा कि राजस्थान और ओडिशा अपनी विशिष्ट परंपराओं, वीरता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए पूरे देश में विख्यात हैं. उन्होंने राजस्थान की वीर गाथाओं और स्थापत्य कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भूमि मेवाड़, मारवाड़, जयपुर, विश्व में प्रसिद्ध हैं.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्यों के लिए लिया जाएगा ब्लॉक, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 8:19 PM

चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया जाएगा अतः निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर - हटिया -टाटानगर एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर – बरकाकाना – टाटानगर पैसेंजर (वाया – मूरी) यात्रा प्रारंभ दिनांक 06/04/2025, 13/04/2025, 20/04/2025 एवं 27/04/2025 को रद्द रहेगी.

पार्टी को ग्राम स्तर तक सशक्त करने में जुट जाएं कार्यकर्ता: सुदेश महतो
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 8:10 PM

आजसू पार्टी की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय स्तरीय संयोजक एवं प्रभारी की बैठक का आयोजन गुरुवार को रांची स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में किया गया. कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव–गांव पहुंचे. सुदेश महतो ने संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी को ग्राम स्तर तक सशक्त बनाना ही संगठन की सफलता का आधार है. आजसू प्रमुख सुदेश महतो का उड़ीसा और बंगाल में भी संगठन की मजबूती पर भी जोर रहा.

Weather Update: राज्य के इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 7:42 PM

मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी करते हुए सिमडेगा और पश्चिम सिंघभूम जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र रांची (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के अनुसार सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.