भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के लोहारी गांव स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसुनवाई कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के समग्र शिक्षा अभियान एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का सोशल आडिट किया गया. टीम के द्धारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोदलीटांड , घाटकुल , बक्सीगरजा , गोविंदपुर , प्राथमिक विद्यालय फुलजोरी उर्दू , मध्य विद्यालय बुधुडीह , उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पुरना बुधुडीह समेत 14 विद्यालयों का आडिट किया गया. आडिट के क्रम में विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितता उजागर हुई. पुरना बुधुडीह में अनुश्रवण में कमी देखी गई , निरीक्षण की पंजी शून्य थी जिसके कारण विद्यालय में 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. प्राथमिक विद्यालय फुलजोरी उर्दू में 208 बच्चे नामांकित है और विद्यालय में मात्र 3 कमरा और 2 शिक्षक है.
प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में उक्त समस्या को लेकर विभाग को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. खंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित बीआरपी वैजनाथ वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गांडेय प्रखंड में जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया. सोशल आडिट के क्रम में विद्यालयों में कई समस्या सामने आई , कई विद्यालयों में शिक्षकों की कमी देखी गई , कुछ विद्यालयों में रुम की भी कमी देखी गई. आडिट के क्रम में देखा गया कि सीआरपी - बीआरपी विद्यालय का निरीक्षण के क्रम में रजिस्टर नहीं लिखते हैं . शिक्षक सही तरीके से केस बूक लिखने में असमर्थ हैं. सोशल आडिट के क्रम में चार विद्यालयों ने भंडारण पंजी का दस्तावेज नहीं दिखा पाए. विद्यालयों में प्रबंधन समिति की बैठक नियमित रुप से नहीं होती है. कई विद्यालयों में प्रबंधन समिति और सरस्वती वाहिनी संचालन समिति की बैठक एक साथ होती है . उक्त विद्यालयों को अलग - अलग रजिस्टर लिखने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में सीएसओ प्रतिनिधि .आलम अंसारी, ऑडिट टीम के अजय वर्मा, पीओ श्रद्धा कुमारी मेत अन्य लोग उपस्थित थे.