न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: गो़ड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के साउरी नदी से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव आज सुबह बरामद किया गया है. मामला पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के साउरी नदी का है. सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी और गोड्डा एसडीपीओ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर रहे है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को उक्त नाबालिक लड़की मछखार हटिया सब्जी बेचने गई हुई थी. सब्जी बेचकर वापस आने के क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि, ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि कहीं हत्या के पूर्व उसके साथ दुष्कर्म भी का भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है.
बता दें कि लड़की का नाम सपना कुमारी है, वह अपने नानी घर साउरी गांव में रहती थी. उसका मूल घर बेलबड्डा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी घटनास्थल पर ही सीडीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुटी हुई है.