झारखंड » गोड्डाPosted at: नवम्बर 21, 2024 गोड्डा जिला में सप्लाई पाइप फटने से सड़कों पर आया बाढ़
विगत दो दिनों से बना हुआ है बाढ़ की स्थिति
न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: कहने के लिए भले ही जल ही जीवन है इसे बचा के रखना, जल है तो कल है की बाते सरकार कहती हैं, लेकिन इससे कौन बचाएगा. जहां विभाग और एजेंसियों की लापरवाही से लाखों लीटर पीने का पानी नाली में बह रहा है. मामला गोड्डा शहर के सरकंडा चौक की है, जहां सड़क निर्माण के दौरान सप्लाई पाइप को तोड़ देने के करण विगत दो दिनो से लाखो लीटर पानी सड़को पर बह रहा है, वही, सड़कों पर बाढ़ जैसा स्थिति बन जाने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. इसे देखने वाला कोई नहीं हैं. वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो लोगो को पीने के लिए तो पानी नही मिल रहा है और दो दिनों से इस कदर जल का बर्बादी से लोगों को भी भारी समस्या हो रही है.