न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: बोकारो में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली हैं. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि बोकारो जिले के ललपनिया के लूगूबुरु में पुलिस और सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में अबतक 08 नक्सलियों को मार गिराया हैं. इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी गई हैं.
ललपनिया के लुगुबुरु पहाड़ में आज हुई मुठभेड़ में कई अन्य इनामी नक्सली भी ढेर हो गए हैं. इन नक्सलियों पर लगभग 50 लाख रुपये का इनाम था. इसके साथ ही मौके से कई हथियार भी बरामद हुए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी हैं. बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस का द्वारा पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं.
बता दें कि मुठभेड़ सोमवार की सुबह साढ़े चार बजे ललपनिया के निकट चोरगांवां के सोसो टोला के पास लुगू पहाड़ की तलहटी में आरंभ हुई. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच तीव्र गोलीबारी हुई, जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया. सैकड़ों राउंड फायरिंग के कारण जंगल में महुआ और मवेशियों के लिए चारा लेने गए लोग तुरंत अपने घरों की ओर लौटने लगे. सुरक्षा बलों को तुरंत बुलाकर क्षेत्र को घेर लिया गया. इसके साथ ही गोमिया-ललपनिया मुख्य मार्ग पर तुलबुल सिदो कान्हू चौक और ललपनिया में मुंडा टोली मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान को भी तेज कर दिया गया.