देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 27, 2024 लगता है यमराज जी छुट्टी पर गए है.. अभी रील बनाना ज्यादा जरुरी है! ट्रेन के ऊपर स्टंट करते लड़के का वीडियो हुआ Viral
सोशल मीडिया के जूनून ने बनाई जिंदगी की पटरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर खुद को वायरल करने का भूत लोगों के सिर पर कुछ इस तरह चढ़ गया है कि इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. सोशल मीडिया का क्रेज लोगों को किसी भी हद तक ले जा सकता है, ऐसा ही एक और मामला सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी चर्चे में हैं. दरअसल, एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसने अपनी जान की बाजी लगाकर ट्रेन के ऊपर स्टंट किया हैं.
क्या है उस वीडियो में?
उस वीडियो में एक लड़का चलती ट्रेन के छत पर चढ़कर रील रहा था. जिसके दोस्त यह वीडियो नीचे से शूट कर रहा था. वह लड़का खुद को किसी स्टंटमैन से कम नहीं समझ रहा हैं. वह लड़का ट्रेन के ऊपर स्टंट कर ही रहा था तभी रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरते हुए हाईटेंशन तार से वह टच हो जाता हैं. जिसके कारण वह करंट खाकर ट्रेन से नीचे गिर जाता हैं. हालांकि उसकी जान तो बच गई लेकिन वह हॉस्पिटल में एडमिट है, जहां वह दुख के आंसू बहा रहा हैं. इस वायरल वीडियो को देख हर कोई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहा हैं.
देखें Video