न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. निदेशक, रिम्स के पद पर कार्यरत रहने के दौरान मंत्रिपरिषद्, शासी परिषद् तथा विभाग द्वारा लोक हित में दिये गये निदेशों का पालन नहीं किया गया तथा रिम्स अधिनियम, 2002 द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को पूर्ण करने में डॉ राज कुमार की सेवा संतोषजनक नहीं पायी गयी. अतः रिम्स नियमावली, 2002 के नियम-9 (vi) के तहत लोक हित में डॉ० राज कुमार को तीन महीने का वेतन एवं भत्ते देते हुए तत्काल प्रभाव से निदेशक, रिम्स के पद से हटा दिया गया. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. बता दें कि बीते दिन हुई शासी परिषद की बैठक में डॉ राजकुमार और मंत्री इरफान अंसारी के ACS अजय कुमार सिंह के बीच तीखी बहस हुई थी.