न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देवघर जिले के मोहनपुर क्षेत्र के घोरमारा में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जहां कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने एक जोड़े के सपनों को चकनाचूर कर दिया हैं. इस दिलचस्प घटना में दुल्हे की कंपकंपाती हालत ने ना केवल शादी रुकवा दी बल्कि दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया. यह घटना उस समय घटी जब अर्णव नाम के दूल्हा और अंकिता नाम की दुल्हन की शादी की रस्में चल रही थी. दोनों के परिवारों ने एक निजी गार्डन कैंपस में विवाह करने का प्लान किया था. गाजे-बाजे के साथ शादी की शुरुआत हुई और वरमाला भी हो गई लेकिन खुले आसमान के नीचे हो रहे शादी का मंडप अचानक से एक अनचाहे मोड़ पर पहुंच गया.
आखिर शादी के मंडप पर हुआ क्या?
हुआ ये कि दूल्हा अर्णव जैसे ही मंडप पर बैठा, वह ठंड के कारण कंपकंपाते हुए जमीन में गिर गया. जिसके बाद लोगों के बीच हडकंप मच गई और उसे तुरंत कमरे में लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. इस एक घटना ने दुल्हन के मन में शक पैदा कर दी थी. जिसके बाद दुल्हन ने यह गंभीर आरोप लगाया कि दूल्हे को कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती हैं. साथ ही, यह भी सवाल उठाया गया कि शादी के इस आयोजन में दुल्हन पक्ष को दूल्हे के घर बुलाया गया था, जो एक असामान्य प्रथा थी. इस पर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया.
पुलिस को सूचित किया गया और मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों परिवारों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई हल नहीं निकला. सुबह के 8 बजे तक समझौता नहीं हो सका और अंत में वर पक्ष को अपनी बारात बैरंग लौटानी पड़ी. दुल्हन का परिवार भी अपने घर भागलपुर लौट गया और शादी रद्द हो गई.