आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना अंतर्गत एवं कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव द्वारा अनुशंसित डोमचांच प्रखंड अंतर्गत दो पुलों एवं सतगावां प्रखंड में एक पुल का शिलान्यास विधायक डॉ नीरा यादव के कर कमलों द्वारा शिलान्यास किया गया. योजनाओं में ग्राम मसमोहना एवं ग्राम कुंडी धनवार के बीच दुलकी नदी पर दो करोड़ तीन लाख निनांबे हजार चार सौ उनचालिस रुपए की लागत से उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. साथ ही इसी दिन दूसरे जगह एक और पुरना डीह पंचायत अन्तर्गत ग्राम रायडीह में केशो नदी पर पांच करोड़ अड़तालिस लाख छियानवे हजार आठ सौ सैंतालीस रुपए की लागत से उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य का विधि विधान से पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर शिलान्यास किया गया.
मौके पर नीरा यादव ने कहा आवागमन में हो रहे परेशानी को लेकर ग्रामीणों के द्वारा मांगी इस योजना को अनुशंसित भेज कर तुरंत स्वीकृति हेतू विभाग भेजा गया था, जिसे अब निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात निर्माण कार्य तुरंत होने को तैयार है. आशा है कि संवेदक त्वरित गति से इस कार्य को करेंगे और लोगों के लिए जल्द उपयोग में आ जाएगा. नीरा यादव ने सोमवार को सतगावां प्रखंड के कोठियार पंचायत अंतर्गत ग्राम पचाने में पचाने नदी पर तीन करोड़ अंठावन लाख उन्हत्तर हजार आठ सौ बेरासी रुपए की लागत से एक और तीसरे उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य की आधाशिला रखी. पचाने में नीरा यादव को ग्रामिणों ने ढोल नगाड़े के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया.
स्थानियों ने अपने ग्रामीण परिवेश के पारंपरिक तरीके से माला पहना कर स्वागत किया और लोगों ने नीरा यादव जिंदाबाद के जयकारे लगाये. ग्रामीणों काफी खुश और उत्सुक नजर आ रहे थे. नीरा यादव ने कहा कि अब सुदूरवर्ती इलाको में नदी अब बाधा नहीं बनेगी. निर्भीकता से लोग हर मौसम में बाजार और मुख्यालय आना जाना कर सकेंगे. लोगों को चिकित्सा संबंधी सुविधा भी बराबर मिला करेगी. ग्रामीणों के उन्नति में पुल काफी सहायक और कारगर सिद्ध होगी. विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि इसी पचाने में एक और पुल का सौगात जल्द देने जा रही हूं. अभी यह निविदा प्रक्रियाधीन है. अपने क्षेत्र में कई और पुलों की सौगात मिलेगी, सारे अभी निविदा प्रक्रियाधीन है. लोगों ने विधायक के प्रति आभार जताया. मौके पर मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, परमेश्वर यादव, महेन्द्र यादव,शिवराज आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.