न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दीपोत्सव और धनतेरस का त्योहार नजदीक आते ही राजधानी के बाजार सजधज कर तैयार हैं. मॉल्स और बाजारों में ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी हैं. दुकानों के डिस्प्ले स्पेस को आकर्षक कोटेशन और रंग-बिरंगे सामानों से सजाया गया है और हर ओर ऑफर तथा डिस्काउंट्स की भरमार हैं. खासकर इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और होम अप्लायंसेज के सेक्टर में इन दिनों खरीदारी जोरों पर हैं. दुकानदार बड़े-बड़े तंबू और आकर्षक तोरण द्वार लगाकर ग्राहकों का ध्यान खींच रहे है जबकि सड़कों और चौक-चौराहों पर भी फुटपाथी दुकानें सज चुकी हैं. मेन रोड से लेकर अपर बाजार तक रंग-बिरंगी लाइट्स और झालरों की चमक से बाजार जगमगा रहे हैं. खराब मौसम के बावजूद लोग खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल रहे हैं.
ऑफर्स की लगी बहार
हर सेक्टर में विभिन्न आकर्षक ऑफर दिए जा रहे है, जैसे कैशबैक, निश्चित उपहार और 40 प्रतिशत तक की छूट. मेन रोड और अपर बाजार जैसे क्षेत्र त्योहारों से पहले ही ग्राहकों से भरे हैं. कांके रोड और बरियातू रोड पर भी दुकानों ने अपने आकर्षक सजावट से माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया गया हैं.
धनतेरस पर ज्वेलरी दुकानों में विशेष तैयारी
धनतेरस पर सोने और चांदी की खरीदारी शुभ मानी जाती है और इसी के तहत ज्वेलरी बाजार में विशेष रेंज तैयार की गई हैं. कारोबारियों ने ग्राहकों की डिमांड के मुताबिक डिजाइन तैयार किए है और दुकानों में अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है ताकि ग्राहकों की संख्या को आसानी से संभाला जा सके. खास डिजाइनों के आभूषण और उपहारों के साथ ग्राहकों को लुभाने की पूरी तैयारी की गई हैं.
बर्तनों की भी जमकर खरीदारी
राजधानी में बर्तनों की दुकानें भी सज चुकी हैं. धनतेरस पर स्टील, पीतल और कांसे के बर्तनों की मांग सबसे अधिक होती हैं. खासकर जिन परिवारों में त्योहार के बाद शादियों का आयोजन है, वह बर्तन खरीदने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं. चर्च रोड जैसी जगहों पर कई दुकानों के बाहर विशेष ऑफर भी लगाए गए हैं.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जोरदार मांग
त्योहार को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अप्लायंसेज की भी स्टॉल्स सजी हैं. लोग पहले से ही टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, माइक्रोवेव, म्यूजिक सिस्टम, कैमरा, मोबाइल और अन्य गैजेट्स की बुकिंग कर रहे हैं. इस साल कई सरकारी बैंकों ने भी विशेष ऑफर्स दिए हैं. कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कार और होम लोन पर ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस में भी छूट दी जा रही हैं.