न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें न सिर्फ नशे का आदी बनाया गया बल्कि उनके साथ महीनों तक दुष्कर्म भी किया गया. आरोपियों ने लड़कियों को जबरदस्ती बियर और सिगरेट पिलाई, निवस्त्र डांस करने पर मजबूर किया और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया. इस मामले के सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी हैं.
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पीड़ित युवतियों ने पुलिस को बताया कि तीन लोगों ने उन्हें नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फंसाया. इसके बाद नशे की हालत में उनके दुष्कर्म किया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे. इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. डर के चलते लड़कियां कुछ नहीं कह सकी और छह महीने तक इस हैवानियत को झेलती रही. जब उनके सब्र का बांध टूट गया तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पीड़िताओं ने पेन ड्राइव में कुछ अहम सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं. इन वीडियो की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो सके. मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है और पीड़िताओं का मेडिकल जांच कराया जा रहा हैं. जांच में पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. इस मामले में कोर्ट के सरकारी अधिवक्ता विमल सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया है.