Friday, Apr 18 2025 | Time 08:27 Hrs(IST)
  • डेहरी में बालू कारोबार को लेकर दो पक्षों में भिड़त, लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे दोनों गुट, चार गिरफ्तार
  • रांची के शहीद चौक के पास BSNL टेलीफोन भवन में लगी आग, मची अफरा-तफरी; पाया काबू
  • पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा खतरा, लेजर लाइट से इंडिगो विमान की लैंडिंग में बाधा, पायलट की सूझबूझ से बची जान
  • Jharkhand Weather Update: आज झारखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, तेज हवा के साथ होगी बारिश
झारखंड » रांची


बुंडू की महिला से नौकरी के नाम पर 25 लाख की ठगी, ब्लैकमेल कर प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी

बुंडू की महिला से नौकरी के नाम पर 25 लाख की ठगी, ब्लैकमेल कर प्राइवेट फोटो वायरल करने की धमकी

अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत


बुंडू/डेस्क: नौकरी दिलाने के नाम पर बुंडू थाना क्षेत्र के थाना टोली की एक महिला रेणुका देवी से लगभग 25 लाख रुपये ठगने, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने, ब्लैकमेलिंग करने और निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता रेनूका देवी, पत्नी राजीव कुमार पातर, थाना टोली बुंडू की निवासी हैं, जिन्होंने बुंडू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. रेनूका देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि सुलेखा देवी (पति सुरेश चंद्र महतो, ग्राम नीमडीह, थाना सोनाहातु) ने खुद को हंसराज प्रोजेक्ट्स हाई स्कूल, बारगांव, नामकुम की शिक्षिका बताते हुए नौकरी दिलाने का झांसा दिया. सुलेखा देवी ने अपने साथियों—सुरेश चंद्र महतो, दिलीप कुम्हार, रवि महतो, सुमित सर और भुनेश्वर महतो के जरिए रेनूका से धीरे-धीरे लाखों की ठगी कर ली. 

 

शिकायत के अनुसार, जुलाई 2024 से मार्च 2025 तक रेनूका देवी से किस्तों में भारी-भरकम रकम वसूली गई. आरोप है कि नकली ज्वाइनिंग लेटर, फर्जी ट्रेनिंग और फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर पीड़िता को लगातार झांसे में रखा गया. इतना ही नहीं, दिसंबर 2024 से लेकर फरवरी 2025 के बीच रेनूका से नकद में भी लाखों रुपये लिए गए. पीड़िता ने सुलेखा देवी को फोन पे के जरिए भी लगभग 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए, जिनके स्पष्ट सबूत मौजूद हैं.

 

ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी

रेनूका देवी ने आरोप लगाया कि फरवरी 2025 में लोवाडीह, रांची में ट्रेनिंग के नाम पर बुलाकर सुलेखा ने उनके साथ मानसिक और शारीरिक शोषण किया. मोबाइल फोन हैक कर निजी फोटो और दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. शिकायत के मुताबिक, सुलेखा देवी ने रेनूका के पति को भी धमकाया कि उसका फोन हैक कर लिया जाएगा और परिवार को बर्बाद कर दिया जाएगा.पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह सच्चाई जान गईं, तो सुलेखा ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. 

 

थाना प्रभारी से न्याय की गुहार

पीड़िता ने बुंडू थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए.

 


 

अधिक खबरें
सीपी सिंह जैसे लोग झारखंड के अमन चैन के लिए खतरा: इरफान अंसारी
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 10:16 PM

राज्य सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी जी ने रांची से भाजपा के विधायक सीपी सिंह पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीपी सिंह बुजुर्ग व्यक्ति हैं, लेकिन उन्हें सामान्य शिष्टाचार और भाषा का ज्ञान नहीं है. उनको हर मुसलमान कसाई नजर आता है. सीपी सिंह जैसे लोगों को मैं झारखंड के अमनचैन और सुख-शांति के लिए खतरा मानता हूं.

राज्य में भयमुक्त माहौल के लिए विधि-व्यवस्था की नये सिरे से समीक्षा की जाए: चैंबर
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 9:48 PM

प्रदेश में हर एक नियमित अंतराल पर डकैती, छिनतई और हत्याकांड जैसी घटित घटनाओं की रोकथाम नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने माननीय मुख्यमंत्री और डीजीपी से सख्त कार्रवाई की अपील की. कहा गया कि किसी भी राज्य की राजधानी उसके विकास का पैमाना तय करती है किंतु प्रदेश की राजधानी में अपराधियों के बढ़ते मनोबल के कारण लोग भयभीत हैं.

बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे शगुन बैंक्वेट हॉल को किया गया सील
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 9:41 PM

रांची नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल के द्वारा निगम से लाइसेंस लेना अनिवार्य है. गुरुवार को अपर प्रशासक के कोर्ट में पारित निर्देश के आलोक में बाज़ार शाखा की गठित टीम के द्वारा वार्ड संख्या 53, हटिया में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे शगुन बैंक्वेट हॉल को सील किया गया. बता दें कि पूर्व में शगुन बैंक्वेट हॉल के संचालक को कई बार नोटिस किया गया. नोटिस में दिए नियत समय बीत जाने के बाद भी शगुन बैंक्वेट हॉल द्वारा अनुज्ञप्ति प्राप्त नहीं किया गया है. जिसके बाद शगुन बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया गया. ये कार्रवाई झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 466 के तहत किया गया.

मुफ्त में Ice Cream मांगी तो ठेले वाले पर चाकू से कर दिया वार, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 9:19 PM

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी हुई है. Ice Cream बेचने वाले दुकानदार को चाकू मारी गई है. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति मुफ्त में आईक्रीम मांग रहा था. जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो विवाद हो गया और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. घायल युवक दिलखुश किर को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया है. मामले को लेकर पीड़ित परिवार और घायल युवक ने बताया कि चाकू के बल पर ठेले में रखे पैसे भी लूटपाट कर लिया. उसकी गर्दन पर चाकू से हमला किया गया. बता दें कि, घायल युवक राजस्थान का रहने वाला है और रांची में ICE CREAM बेचने का काम करता है.

एनएच-33 पर हुआ दर्दनाक हादसा, शादी समारोह में शामिल होने आए दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
अप्रैल 17, 2025 | 17 Apr 2025 | 8:13 PM

बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पर मुंडा कॉलोनी के पास गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. टाटा से रांची जा रही एक तेज रफ्तार प्राइवेट गाड़ी ने शादी समारोह में शामिल होने आए तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.