अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: नौकरी दिलाने के नाम पर बुंडू थाना क्षेत्र के थाना टोली की एक महिला रेणुका देवी से लगभग 25 लाख रुपये ठगने, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने, ब्लैकमेलिंग करने और निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता रेनूका देवी, पत्नी राजीव कुमार पातर, थाना टोली बुंडू की निवासी हैं, जिन्होंने बुंडू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. रेनूका देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि सुलेखा देवी (पति सुरेश चंद्र महतो, ग्राम नीमडीह, थाना सोनाहातु) ने खुद को हंसराज प्रोजेक्ट्स हाई स्कूल, बारगांव, नामकुम की शिक्षिका बताते हुए नौकरी दिलाने का झांसा दिया. सुलेखा देवी ने अपने साथियों—सुरेश चंद्र महतो, दिलीप कुम्हार, रवि महतो, सुमित सर और भुनेश्वर महतो के जरिए रेनूका से धीरे-धीरे लाखों की ठगी कर ली.
शिकायत के अनुसार, जुलाई 2024 से मार्च 2025 तक रेनूका देवी से किस्तों में भारी-भरकम रकम वसूली गई. आरोप है कि नकली ज्वाइनिंग लेटर, फर्जी ट्रेनिंग और फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर पीड़िता को लगातार झांसे में रखा गया. इतना ही नहीं, दिसंबर 2024 से लेकर फरवरी 2025 के बीच रेनूका से नकद में भी लाखों रुपये लिए गए. पीड़िता ने सुलेखा देवी को फोन पे के जरिए भी लगभग 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए, जिनके स्पष्ट सबूत मौजूद हैं.
ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी
रेनूका देवी ने आरोप लगाया कि फरवरी 2025 में लोवाडीह, रांची में ट्रेनिंग के नाम पर बुलाकर सुलेखा ने उनके साथ मानसिक और शारीरिक शोषण किया. मोबाइल फोन हैक कर निजी फोटो और दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. शिकायत के मुताबिक, सुलेखा देवी ने रेनूका के पति को भी धमकाया कि उसका फोन हैक कर लिया जाएगा और परिवार को बर्बाद कर दिया जाएगा.पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह सच्चाई जान गईं, तो सुलेखा ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की.
थाना प्रभारी से न्याय की गुहार
पीड़िता ने बुंडू थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए.