झारखंड » रांचीPosted at: अप्रैल 17, 2025 मुफ्त में Ice Cream मांगी तो ठेले वाले पर चाकू से कर दिया वार, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी हुई है. Ice Cream बेचने वाले दुकानदार को चाकू मारी गई है. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति मुफ्त में आईक्रीम मांग रहा था. जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो विवाद हो गया और चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. घायल युवक दिलखुश किर को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया है. मामले को लेकर पीड़ित परिवार और घायल युवक ने बताया कि चाकू के बल पर ठेले में रखे पैसे भी लूटपाट कर लिया. उसकी गर्दन पर चाकू से हमला किया गया. बता दें कि, घायल युवक राजस्थान का रहने वाला है और रांची में ICE CREAM बेचने का काम करता है.