Wednesday, Jan 15 2025 | Time 05:30 Hrs(IST)
झारखंड


जबतक नींद से जागी एक्साइज डिपार्टमेंट, तबतक घाटे में जा चुका था शराब कारोबार

बैंक गारंटी से कई गुणा ज्यादा है प्लेसमेंट एजेंसियों का बकाया, कैसी वसूल करेगी सरकार
जबतक नींद से जागी एक्साइज डिपार्टमेंट, तबतक घाटे में जा चुका था शराब कारोबार

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: जल्द ही झारखंड सरकार के शराब कारोबार में बड़ा बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है. वजह यह बताया जा रहा है कि शराब बेचने के लिए तय की कंपनियों ने विभाग के साथ बेईमानी की है. जितने कीमत की शराब प्लेसमेंट एजेंसियों को बेचने के लिए मिला, उतनी राशि विभाग को नहीं मिल पायी. यह बात जबतक एक्साइज विभाग को पता चला तबतक काफी देर हो चुकी थी. अब विभाग चाह रहा है कि कंपनियों की बैंक गारंटी से वो अपना बकाया वसूले.

 


 

लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. क्योंकि कंपनियों की जितनी बैंक गारंटी सरकार या विभाग के पास जमा है, उससे कई ज्यादा बकाया एजेंसियों ने दबा रखा है. अब विभाग ने तीन दिनों का समय एजेंसियों को दिया है. तीन दिनों के अंदर अगर एजेंसी बकाया राशि नहीं देती है तो विभाग सभी एजेंसियों की बैंक गारंटी जब्त कर लेगा. हालांकि इस मामले को लेकर कई एजेंसियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ऐसे में कई कंपनियों को कोर्ट की तरफ से राहत भी मिली है. अब देखना होगा कि सरकार या विभाग कैसे एजेंसी से अपना बकाया राशि वसूलेगी.

 

जानें किस कंपनी के पास कितना है बकाया और कितनी है बैंक गारंटी

विभाग के आंकड़ों की बात करें तो वो चौंकाने वाले हैं. जिस बैंक गारंटी को जब्त करने का धौंस विभाग प्लेसमेंट एजेंसियों को दिखा रहा है, उससे ज्यादा एजेंसी के पास बकाए की राशि है. मसलन वेबेल टेक्नॉलिजी कंपनी की बात करें तो विभाग का उसके पास बकाया 15,24,02,985 है तो बैंक गारंटी महज 5,49,00521 रुपए ही है. मतलब अगर विभाग इस कंपनी की बैंक गारंटी जब्त भी कर ले तो वसूली के लिए बकाया 9,75,02,464 रह जाएगा. वैसे ही विजन कंपनी की बात की जाएतो बकाया 13,15,56,892 तो बैंक गारंटी 7,40,40,961 रुपए है. यानी विभाग को बैंक गारंटी जब्त करने के बाद भी करीब छह करोड़ रुपए कंपनी से वसूलने होंगे. मारसन कंपनी की बात करें तो बकाया 7,57,08,874 तो बैंक गारंटी सिर्फ 05,02,07,576 यानी वसूली के लिए बकाए की राशि करीब 2.5 करोड़ से ज्यादा है. केएस मल्टीफैसीलिटी कंपनी का बकाया 9,28,42,051 तो बैंक गारंटी सिर्फ 8,61,03,043 रुपए है. यानी वसूली के लिए और करीब 70 लाख रुपए बचेंगे. आरके एंड कंपनी की बात करें तो बकाया 11,13,21,563 रुपए है और बैंक गारंटी 10,65,93,323 रुपए है. यानी वसूली के लिए बकाया करीब 50 लाख रुपए है. सिर्फ फ्रंटलाइन और जेएमडी कंपनी ही है जिसका बैंक गारंटी बकाए की राशि से ज्यादा है.

 

आखिर किस गहरी नींद में सो रही था विभाग

सालों बाद जब सरकार और विभाग को करोड़ों का नुसकान हो चुका है, तो विभाग की नींद अब खुली है. नींद खुलने में इतनी देरी हो गयी कि अब घाटा सहने के अलावा विभाग के पास कोई विकल्प नहीं दिख रहा है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या शराब नीति में बदलाव मात्र करने से ही विभाग के सारे पाप धुल जाएंगे. आखिर क्यों नहीं शुरुआत से ही विभाग ने अपना अकाउंट दुरुस्त रखा. अब नए मंत्री के पास कौन सा जादुई पैतरा है जिससे वो सभी घाटों को पाट पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी.

 


 

 
अधिक खबरें
मुंबई में आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:44 PM

9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर मुंबई में स्थित नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में वीर बलिदानियों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 14 जन्वेरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उनके कुशलता के बारे पुछा और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओरांव ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:22 PM

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार 14 जनवरी को केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओरांव ने राज भवन में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उनके बीच जनजातीय समाज के उत्थान व विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं राज्य में उनके प्रभावी कार्यान्वयन के संदर्भ में चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव ने राज्यपाल को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. वहीं राज्यपाल ने भी उन्हें नूतन वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.

हिंदपीढ़ी से दो सगी बहनों के बाद अब रांची से नर्सिंग की छात्रा हुई लापता
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:05 PM

हिंदपीढ़ी से दो सगी बहनों के लापता होने के बाद राजधानी रांची से एक और युवती लापता हुई है. गोंदा थाना क्षेत्र में नर्सिंग की एक छात्रा अपने छात्रावास के लिए निकली थी. लेकिन वह उसके बाद गायब हो गई है. लापता हुई छात्रा पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, खड़गपुर की निवासी है. रांची के दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में यह छात्रा नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. वह रांची में छात्रावास में रहती थी.

AJSU नेत्री नीरू शांति भगत ने दिया पार्टी से इस्तीफा, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को भेजा इस्तीफा पत्र
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 5:27 AM

झारखंड की सियासी बाजार से और बड़ी खबर सामने आई है. आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को भेज दिया है. AJSU ने उन्हें लोहरदगा सीट से विधानसभा चुनाव 2024 में अपना प्रत्याशी बनाया था.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Mahakumbh 2025 को लेकर राजधानी रांची होकर जाएंगी यह Special Train, देखें पूरी लिस्ट
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:28 PM

महाकुंभ 2025 में देश और विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आगमन का तांता लगा हुआ है. इसे लेकर भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश के हर हिस्से से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है. ऐसे में श्रद्धालुओं का कुंभ मेला जाने के लिए बहुत सुविधा हुई है. राजधानी रांची से महाकुंभ के लिए कुल 10 स्पेशल ट्रेन चल रही है. ऐसे में आप अगर महाकुंभ जाने का विचार कर रहे है. तो ट्रेनों के बारे में जरूर जान ले.