न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अधिवक्ता सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र देकर मांग किया है कि वकीलों का योजनाएं लागू हो. सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है, कानून मंत्री खुद मुख्यमंत्री हैं. उम्मीद है कि वकीलों को मिलने वाला 5 लाख का बीमा नए वकीलों को 5000 रुपए महीना एवं 65 वर्ष से ऊपर के वकीलों को जो अपना प्रेक्टिस सरेंडर करते हैं उनको 14000 रुपए का पेंशन योजना कल से ही शुरू हो.
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव के पहले भी और चुनाव के दौरान भी पूरे राज्य में वकीलों का योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया था तो वकील भी इंतजार कर रहे थे कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार हो और उनका हक उनको मिले. कानून मंत्री खुद मुख्यमंत्री हैं तो अब किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होगा, उम्मीद है कि कल से ही सारी योजनाएं लागू हो जाएंगी, क्योंकि चुनाव के दौरान सरकार के महाधिवक्ता ने पूरे राज्य के बार एसोसिएशन में जा जाकर वकीलों को दी जाने वाली योजनाओं को बताए थे. वकील समुदाय को आज कैबिनेट की बैठक का इंतजार था पर बैठक तो हुआ लेकिन वकीलों को मिलने वाली लाभ कब से मिलेगी वो पता नहीं चला.