झारखंडPosted at: दिसम्बर 26, 2024 एंटी क्राइम और सड़क सुरक्षा को लेकर लावालौंग पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, बिना हेलमेट बाइक चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के चतरा जिले में लावालौंग पुलिस ने गुरुवार को थाना रोड में एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा वाहन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया.इस दौरान एएसआई शैलेश कुमार के नेतृत्व में थाना रोड से आने-जाने वाले वाहनों को सुरक्षा के दृष्टि से रोककर आवश्यक कागजात एवं डिकी खोलकर डिकी आदि की जांच की गई. वही हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने का निर्देश दिया गया. वहीं थाना प्रभारी ने लोगो को बताया कि एंटी क्राइम और सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा और दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों के ऊपर बिना हेलमेट बाइक चलाने पर उनसे अपील की जगह उन पर कार्रवाई की जाएगी.