न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बाहरागोड़ा जयप्रकाश नारायण सामुदायिक भवन परिसर स्थित भाभा आरोग्य भवन में सोमवार को मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल, जमशेदपुर द्वारा कैंसर आउटरीच क्लीनिक का शुभारंभ किया गया. इस क्लीनिक का संचालन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, बहरागोड़ा शाखा के तत्वावधान में किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त अनन्य मित्तल ने फीता काटकर किया.
इस अवसर पर उपायुक्त अनन्या मित्तल ने कहा, “इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बहरागोड़ा शाखा के सचिव डॉ. विनी षाड़ंगी के प्रयास सराहनीय हैं. टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल द्वारा इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में आउटरीच क्लिनिक की शुरुआत एक अनुकरणीय पहल है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कैंसर के प्रति जागरूकता मिलेगी .
उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी प्रारंभिक चरण में ही गंभीर रोगों की पहचान कर सकें और समय रहते इलाज प्राप्त करें. उन्होंने बताया कि डॉ. तमोजित चौधरी और डॉ. स्नेहा झा इस क्लिनिक में हर महीने सेवाएं देंगे.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, एमटीएमएच के मुख्य प्रशासक बीपी सिंह, प्रशासक अमिताभ चटर्जी, डॉ. अनूप कुमार उपाध्याय, रेड क्रॉस सोसाइटी बहरागोड़ा के सचिव डॉ बिनी षड़ंगी , डॉक्टर श्रद्धा सारंगी , डॉ चंदन सिंह, असित कुमार मिश्रा, धनंजय सिंह, निर्मल दुबे, चंडी चरण साहू,रंजीत वाला, इस अवसर पर उपस्थित थे.
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉक्टर विनी सारंगी ने कहा कि बहरागोड़ा जैसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की आउटरीच क्लिनिक की मांग और पहल की गई थी. उन्होंने उपायुक्त से परिसर को और अधिक सुसज्जित करने तथा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया.
इसके पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश कुमार सारंगी ने अतिथियों का पट्टा पहनाकर तथा पौधा प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन बहरागोड़ा महाविद्यालय के शिक्षक धनंजय सिंह ने किया.