आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने मरकच्चो प्रखंड के कई क्षेत्रों का दौरा कर जनता से समर्थन की अपील की. कुशाहना, पुरानी बखरी, शाहगंज, अंबेडकर नगर, खैरोन, रौशनगागी, डुमरडीहा, सिमरिया चौक, बाराडीह, चक, महुआटांड़, धुवाडीहा, पपहरा, पुनर्वास, बड़ा अखाड़ा, कोटवार मुहल्ला, नावाडीह सहित कई इलाकों में जाकर उन्होंने 13 नवंबर को 12 नंबर को वोट डालने का आशीर्वाद मांगा.
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान शालिनी गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर शालिनी गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता हैं. उन्होंने जनता से बातचीत में बताया कि पिछले 15 वर्षों से पंचायत समिति से लेकर डोमचांच प्रमुख और जिला परिषद अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने कई विकास कार्य किए हैं. शालिनी गुप्ता का कहना है कि वे अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सशक्त रूप से लागू करना चाहती है ताकि हर गली-मोहल्ले में सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की मजबूत व्यवस्था हो सके. उन्होंने कहा कि वे 6-7 वार्ड को मिलाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य क्लिनिक खोलने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का संकल्प रखती हैं.
इसके अलावा उन्होंने समय-समय पर प्रखंड और नगर स्तर पर शिविर लगाकर जनता की समस्याओं का ऑनस्पॉट समाधान करने का वादा किया.
उन्होंने छात्रों के लिए क्षेत्र में पुस्तकालयों का निर्माण करने और सिविल सर्विसेज, नेट, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें और ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध कराने की भी बात कही. उन्होंने जनता से कहा कि चट्टानी एकता का परिचय देते हुए परिवर्तन का संकल्प लेना हैं. शालिनी गुप्ता का यह जनसंपर्क अभियान क्षेत्र में उत्साहपूर्ण वातावरण का प्रतीक बना रहा, जहां उन्हें जनता का व्यापक समर्थन मिलता दिखाई दिया.