हजारीबाग उपायुक्त ने मतदाताओं से की अपील, मतदान आपका अधिकार, वोट देने घरों से निकले
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 के तहत प्रथम चरण के मतदान के मद्देनजर हजारीबाग जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को संपादित कराने के लिए सभी मतदान कर्मी आज शाम अपने अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने सदर प्रखंड, कटकमसांडी एवं कटकमदाग के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों में उनके लिए किए गए व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया.
सर्वप्रथम उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान, जबरा में महिला मतदान कर्मियों से मिलकर बातचीत की एवं सुविधाओं का जायजा लिया. उपायुक्त ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मतदान केंद्र संख्या 170, खपरियावाँ के बूथ संख्या 172/174, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवादा, कटकमसांडी के बूथ संख्या 175/176 में ठहरे मतदान कर्मियों बात कर सुलभ, स्वच्छ, भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान कराने की शुभकामनाएं दी. उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने भी अलग-अलग मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और उनकी खैरियत को जाना.
गौरतलब है कि 13 नवंबर को हजारीबाग के तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदान होने हैं जिसमें 20 बरकट्ठा 21 बरही एवं 25 हजारीबाग हैं. मतदान सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक डाले जाएंगे जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. उपायुक्त ने सभी आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि मतदान के दिन को छुट्टी का दिन न मानते हुए अपने घरों से निकलकर मतदान करने अवश्य करें. उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बारंगे, सदर एसडीएम अशोक कुमार व अन्य मौजूद थे.