झारखंड » रांचीPosted at: दिसम्बर 10, 2024 बुंडू में कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत, युवक घायल
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिला के बुंडू के जामटोला के समीप एक कार और बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार युवक घायल हो गये. युवक कालीपद मुंडा उम्र (20) वर्ष सोनाहातु का रहने वाला है. कार सवार महिला ने बताया अपने गांव मुरूतडीह से दिऊड़ी मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इसी बिच बाइक चालक बुंडू से सोनाहातु लौट रहा था. इसी क्रम जामटोला समीप टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायला को एंबुलेंस ट्रामा सेंटर बुंडू भेजा गया. ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने बताया की युवक के दोनों हाथ फ्रेक्चर है व सिर में हल्की चोट है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.