झारखंडPosted at: दिसम्बर 26, 2024 सीएम हेमंत सोरेन ने की स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कई विभागों समेत स्वास्थ्य विभाग की रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खामियों और कमियों पर बातचीत की. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव, रिम्स के निदेशक समेत स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों से बातचीत हुई. बैठक के बाद रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में रिम्स के ऊपर भी विस्तार से चर्चा की गई है. रिम्स के मौजूदा हालात को दुरुस्त करने को लेकर भी बातचीत हुई है. रिम्स के रिनोवेशन से लेकर और वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था समेत तमाम चीजों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहन बातचीत की और कई दिशा निर्देश दिए. सीएम हेमंत सोरेन ने कैंसर के बढ़ते आंकड़े को लेकर चिंता जताई है.