झारखंडPosted at: अक्तूबर 26, 2024 एनएच पर गड्ढे के कारण कार असंतुलित,खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, बाल बाल बचा चालक
गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत एनएच 49 पर असंतुलित होकर कार ने दूसरे लेने में खड़े ट्रक से टकराई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार चालक बाल-बाल बच गया. मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहे किया कार(JH05DF1942) दरीसोल चौक के समीप फ्लाईओवर के ऊपर सड़क पर उभरे गड्ढे पर कार का पहिया गिर जाने से असंतुलित होकर दूसरे रोड पर विपरीत दिशा में खड़े ट्रक से जाकर टकरा गई. जिससे कार चालक रतन कुमार(48) बाल-बाल बच गए. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ छूट गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस के हाईवे पेट्रोलिंग वाहन ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार चालक को बाहर निकाला तथा चिकित्सा हेतु बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया .जहां चालक को प्राथमिक इलाज के पश्चात छुट्टी दे दी गई. मालूम हो कि विगत 18 अक्टूबर को इसी गड्ढे में कार का पहिया गिरने से ठीक इसी क्रम की दुर्घटना में पिता, बेटी तथा एक-तीन साल का बच्चा घायल हो गया था. फ्लाईओवर के ऊपर बने गड्ढे पर बार-बार दुर्घटना घटित होने पर स्थानीय लोगों ने एन ए एच आई के कार्य शैली नाराज है. वहीं लोगों का कहना है एन ए एच आई टोल टैक्स के नाम पर लाखों की वसुली करती है लेकिन सड़क मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं करता है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है.