गौरव पाल/न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा में दीपावली और काली पूजा धूमधाम से शांति पूर्वक हुई. लोगों ने अपने घरों में आकर्षक ढंग से विद्युत सज्जा की थी. वहीं घरों के आगे आकर्षक रंगोली बनायी. शाम को अपने घरों और दुकानों में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की. इसके बाद देर रात काली पूजा हुई. श्रद्धालुओं ने मां को पुष्पांजलि दी. काली मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. शाम होते ही दीये और मोमबत्तियों से क्षेत्र जगमगा गया. पटाखों की आवाज गूंजती रही.
क्षेत्र में पांचरुलिया गॉव में पुजारी शंकर प्रसाद कर के नेतृत्व में हनुमानजी की मंदिर पर भक्तों के दारा 108 दिया जलाकर दीपावली पालन किया गया. घासपदा गॉव में पुजारी अजित मिश्रा व नंददुलाल मिश्रा के नेतृत्व में बड़ा तालाब से स्थानीय कीर्तन मंडली के साथ कलस ला कर पंडाल में मंत्र चार के साथ पूजा शुरू किये इस दौरान महिलाओं ने कतार में लग कर पुष्पांजलि अर्पित की.गुरुरसाई गांव में पुजारी निनी महापात्रा ने पुजा की. मौके पर कमिटि के पिजुष प्रधान, देबासिस प्रधान, गुरुदास प्रधान, विभास दास, रबी शंकर प्रधान, दलित माटी, रिंकू प्रधान, उत्तम गोराई, पिजुष नंदी, सुजीत गीरी, सजल धड़ा, सुमन गिरी, मिंटू धड़ा, डीजेन धड़ा आदि उपस्थित थे. इधर पारुलिया, पाठपुर, मानुषमुड़िया, खांडामौदा, शासन काली आदि गांव में भी श्रद्धा पूर्वक काली पूजा आयोजित हुई.