न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Aqua World मछली घर में Carnival 2025 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग गेम्स है जिसमें सभी लोग पार्टिसिपेट कर रहे हैं. नए साल को लेकर जगह-जगह पर हाइड्रोजन कराए जा रहे हैं उन्हें में से एक एक्वा वर्ल्ड मछली घर कार्निवल 2025 भी है जहां पर बच्चे इंजॉय कर रहे हैं. डांस कंपटीशन को जज करने के लिए एक्वा वर्ल्ड ने तीन जजों को बुलाया जो कि प्रीतम कुमार क्लासिकल जज, गौतम रंजन hipop जज, गार्गी शोम भरतनाट्यम जज है.
बच्चों ने कहा एक्वा वर्ल्ड मछली घर का कार्निवल 2025 हमें काफी पसंद आया. हम यहां पर अलग-अलग गेम्स खेल पा रहे हैं. साथ ही साथ डांस कंपटीशन में भी भाग लिया है. अपना तो 100% दिया है तो कुछ अच्छा ही होगा. हम यहां पर हर साल आते हैं. हमें काफी अच्छा लगता है नए साल में यहां पर खेल खेलना.
बच्चों के पैरंट्स ने कहा एक्वा वर्ल्ड मछली घर बच्चों को काफी अच्छा अपॉर्चुनिटी देते हैं ताकि स्टेज फीयर खत्म हो जाए. हम अपने बच्चों को यहां पर हमेशा लेकर आते हैं, क्योंकि यहां पर बच्चे दूसरों बच्चों से भी मिलते हैं और कुछ अनोखी चीज देखे और सीखते हैं.