न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नया साल के आगाज़ में महज़ कुछ घंटे शेष बचे हैं. ऐसे में तमाम लोग गुज़रते साल को विदा देने और नये साल के स्वागत में जुट गए हैं. वहीं, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर झारखंड के होटलों, रिसॉर्ट और क्लब में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं की जा रही है. नए साल 2024 के स्वागत के लिए रांची सहित पूरा झारखंड सजधज कर तैयार है. डीजे के धुन पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन आज देर रात तक चलेगा.
नए साल के जश्न को इन रिसॉर्ट्स और क्लबों में बनाएं खास
न्यू ईयर 2025 के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी 31 दिसंबर 2024 आज की रात कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. कहीं, बॉलीवुड सिंगर के साथ डांसर जलवा बिखेरेते नजर आएंगे तो कहीं डीजे की मस्ती पर लोग झूमते नजर आएंगे. इससे लेकर होटल और क्लब में तैयारियां कर ली गई हैं. जहां डीजे की धुन पर 31 दिसंबर की देर रात तक लोग झूमेंगे.
होटल रेडिशन ब्लू
इससे लेकर रांची के फाइव स्टार होटल रेडिशन ब्लू में भी इस बार नए साल पर विशेष तैयारी की गई है. इस बार रेडिसन ब्लू में 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर ग्रैंड बॉल रूम में ‘जबरदस्त बैंड’ के परफॉर्मेंस के साथ आयोजन की शुरुआत होगी. लाइव डीजे व डांस के लिए फ्लोर की तैयारी की जा रही हैं. वहीं, यहां कोलकाता की डांसर दीपशिखा घोष और मयूराक्षी गांगुली लोगों को अपने डांस का जलवा दिखायेंगी. तो वाटरफ्रंट रेस्ट्रों में ‘आदिशक्ति द बैंड’ भी अपनी प्रस्तुति देंगे. जिसकी टिकट की कीमत 12999 रुपये तक है. जिसमें लोगों को सिर्फ 700 लोगों को इंट्री मिलेगी.
रांची क्लब से लेकर जिमखाना तक में खास तैयारी
रांची क्लब में जश्न की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. डीजे ध्यान की धुन पर लोग झूमेंगे. कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. लोगों को ग्लैमर, ग्लिटर या गोल्ड थीम के कपड़े के साथ ही इंट्री दी जायेगी. क्लब में लोगों की एंट्री फ्री होगी, जबकि टेबल बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 1000 रुपये चुकाना होगा. कार्यक्रम के दौरान मनोरंजक खेल आयोजित किये जायेंगे. जिसके विजेता को सरप्राइज गिफ्ट्स भी मिलेगा.
वहीं, रांची के जिमखाना क्लब में न्यू इयर सेलिब्रेशन ‘ओमेगा 2025’ की थीम पर सेलिब्रेट किया. 31 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुआत रात 8 बजे होगी. इस बार यहां म्यूजिकल नाइट की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही डीजे नाइट की भी व्यवस्था की जाएगी. यहां टिकट की कीमत 1500 रुपये से गेस्ट कपल के लिए 5000 रुपये तक है.
कांके रिजॉर्ट, लीलैक सरोवर पोर्टिको और होटल बीएनआर में भी होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन
कांके स्थित रांची कांके रिजॉर्ट में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा. वहां 31 दिसंबर को शाम 7:30 बजे से न्यू ईयर इव के कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यहां पास की कीमत 2499 से शुरू है. जहां अनलिमिटेड खाना, मॉकटेल और बार काउंटर और लाइव म्यूजिक और डीजे की व्यवस्था की गई.
वहीं, होटल ली लैक सरोवर पोर्टिको में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ‘ग्लैम नाइट-2025’ का आयोजन किया जा रहा हैं. यहां रात आठ बजे से आयोजन की शुरुआत होगी. और यहां ग्लीटर थीम पर इंट्री होगी. यहां इंडियन समेत पैन-एशिया क्यूजीन के साथ मॉकटेल बार भी लगाया जायेगा. पास की कीमत फैमिली इंट्री 10199 रुपये, कपल इंट्री 7999 रुपये, स्टैग फीमेल इंट्री 4499 और आठ से 18 वर्ष तक के आयुवर्ग के लिए इंट्री फी 1499 हैं. इसके अलावा होटल बीएनआर में भी हर साल की तरह इस साल भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन होगा.