सीसीएल सीकेएस ढोरी ने स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि पर मनाया सामाजिक समरसता दिवस
अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) ढोरी के कार्यकर्ताओं ने स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस मनाया. कार्यक्रम का आयोजन ढोरी क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप ने की, जबकि संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया.
इस अवसर पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने पांडेय जी का स्वागत अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर किया. कार्यक्रम में सीकेएस कार्यसमिति सदस्य और संयुक्त सलाहकार संचालन समिति के सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा तथा भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) बोकारो जिला के संगठन मंत्री संत सिंह भी मौजूद रहे.
समारोह की शुरुआत स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद संगठन के गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि रविंद्र पांडे ने अपने संबोधन में कहा, 'भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) आज देश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है और यह ठेंगड़ी जी के त्याग व बलिदान का परिणाम है.'
रवींद्र मिश्रा ने बताया कि सीसीएल के सभी क्षेत्रों में सामाजिक समरसता दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में ढोरी क्षेत्र के सफाईकर्मियों को जीन्स पैंट, टी-शर्ट, बालिकाओं को स्कर्ट-पैंट, महिलाओं को साड़ी और मिठाई के पैकेट देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाज के असहाय जनों को अंगवस्त्र, श्रीफल, और पुष्प गुच्छ देकर भी सम्मानित किया गया.
विनय कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा, "स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी का त्याग और तपस्या ही बीएमएस को देश के शीर्ष संगठन के रूप में स्थापित कर पाया है. वे एक राष्ट्रवादी ट्रेड यूनियन नेता के रूप में सदैव याद किए जाएंगे.
इस अवसर पर अन्य प्रमुख व्यक्तियों में ललन मल्लह, शहनवाज खान, बुधन नोनिया, अजय सिंह, राजेश पासवान, प्रमोद कुमार गौतम, जीवनलाल रजक, बलाल हुसैन, पंकज कुमार, सोमनाथ मिश्रा, शरद कुमार, और अनिता देवी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने संगठन की एकता और समरसता को मजबूत करने का संकल्प लिया.