झारखंडPosted at: अक्तूबर 05, 2024 ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ते सीसीएल के कदम, गिरिडीह के पहले सोलर प्लांट का उद्घाटन
ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ते सीसीएल के कदम
श्रीकांत/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह क्षेत्र के जोक्तियाबाद में सीसीएल द्वारा संचालित चार मेगावाट सोलर प्लांट का उद्घाटन महाप्रबंधक गिरिडीह क्षेत्र, डीवीसी सब-स्टेशन प्रभारी और गिरिडीह क्षेत्र के सीसीएल के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया .मौके पर नारियल फोड़ कर विधिवत प्लांट की चार्जिंग सफलतापूर्वक की. जिसके बाद बिजली उत्पादन को ऑनलाइन टेस्टिंग व प्लांट की चार्जिंग की गई जिसमे सोलर प्लांट से पहले दिन 33 किलो वाट बिजली का उत्पादन किया गया . इस बाबत पूरी जानकारी देते हुए सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक बसाब चौधरी ने बताया की कोल इंडिया का पर्यावरण के प्रति यह काफी महत्वपूर्ण कदम है कोल इंडिया पर्यावरण को लेकर काफी गंभीर है सोलर विद्युत उत्पादन होने पर कोयले के प्रति निर्भरता कम होगी व प्रदूषण पर नियंत्रण होगा. दिन में सूर्य की किरणों से विद्युत उत्पादन होगा, तो प्लांट में कोयला की खपत कम होगी.सीसीएल ने ग्रीन एनर्जी की ओर कदम बढ़ा दिया है. यह प्लांट ग्राउंड माउंटेन साबित होगा. उन्होंने कहा कि हरित ऊर्जा के क्षेत्र में और भी काम होना है जिस उद्देश्य से सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए यह कदम बढ़ाया गया है .इस सोलर प्लांट में लगभग 9700 सौर मॉड्यूल, 16 एसएमबी, 4 सेंट्रल इनवर्टर, 2 एचटी (33 केवी/660 वी) ट्रांसफार्मर और एचटी पैनल लगे हुए हैं .मौके पर प्रशांत सिंह,राज्यवर्धन कुमार ,शम्मी कपूर ,दिलीप पासवान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.