झारखंडPosted at: जनवरी 27, 2025 RIMS के जूनियर डॉक्टर और तिरिल बस्ती के युवकों के मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने, जमकर चले लात-घूंसे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के रिम्स के जूनियर डॉक्टर और तिरिल बस्ती के युवकों के बीच के मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस मारपीट को लेकर बस्ती के युवकों और जूनियर डॉक्टर ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. इसके पूर्व रिम्स के ट्रामा सेंटर के पास 21 जनवरी को दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. ऐसे में पहले जूनियर डॉक्टर पर पहले मारपीट का आरोप लगा था. इसके बाद फिर एक बार 24 जनवरी को तिरिल बस्ती के स्थानीय युवकों के साथ मारपीट हुई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक स्थानीय युवक को जेल भेज दिया है. ऐसे में सहनीय लोगों ने मारपीट को लेकर डॉक्टरों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है मामला?
रिम्स के मेडिकल छात्र और कोकर स्थित तिरिल बस्ती के कुछ युवकों के बीच 24 जनवरी के रात करीब एक बजे मारपीट हुई थी. इसमें एक मेडिकल छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था.बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद को लेकर यह घटना हुई है. रिम्स का छात्र रविश कुमार सुमन अपना जन्मदिन मनाने के लिए कोकर के तिरिल बस्ती स्थित एक कैफे में दोस्तों के साथ गया था. वहां तिरिल बस्ती के युवकों ने झगड़े के बाद बैट से रविश के सिर पर हमला कर दिया था. आपको बता दे कि बीते दिन रिम्स के छात्रों के साथ मारपीट में तिरिल बस्ती के युवक घायल हो गए थे. इसके बाद से ही रिम्स के छात्र तिरिल बस्ती के युवकों के नजर में थे. इस घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सरस्वती पूजा के आयोजन पर रोक लगा दिया था. हर साल की तरह इस साल भी हॉस्टल के पास स्थित मैदान में भव्य रूप से सरस्वती पूजा का आयोजन करने की योजना छात्र बना रहे थे. लेकिन रिम्स प्रबंधन ने इसपर रोक लगा दी थी. लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सरस्वती पूजा का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी रिम्स में सरस्वती पूजा का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि रिम्स प्रबंधन को यह देखना होगा कि पूजा के दौरान कोई विवाद न हो. इसके लिए उन्होंने कहा कि वह जल्द ही रिम्स प्रबंधन से मुलाकात करेंगे.