झारखंडPosted at: अगस्त 20, 2024 दो दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद आज जमशेदपुर लौटेंगे Champai Soren
हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे रामदास सोरेन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन (Champai Soren) आज दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के बाद जमशेदपुर लौटेंगे. संभावना जताई जा रही रही है कि दिल्ली में चंपाई सोरेन की मुलाकात बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से हुई है. सूत्रों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में रांची या जमशेदपुर में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्हें बीजेपी में शामिल कराया जा सकता है. हालांकि चंपाई और बीजेपी के किसी वरिष्ठ नेता की मुलाकात की अधिकारिक तौर पर जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है. वहीं इस मामले में जेएमएम की ओर से कुछ भी कहने से परहेज किया जा रहा है. हालांकि पार्टी हर गतिविधि पर नजर रखी हुई है.
हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे रामदास सोरेन
चंपाई सोरेन पर सस्पेंस के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. CM हेमंत सोरेन से घाटशिला विधायक रामदास सोरेन मिलने पहुंचे है. बता दें कि चंपाई सोरेन के साथ रामदास सोरेन की भी BJP में जाने की ख़बरें सामने आई थी.