झारखंडPosted at: अक्तूबर 09, 2024 चांडिल: विधायक ने पीसीसी सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: ईचागढ़ के विधायक साबिता महतो ने कुकडु प्रखंड क्षेत्र में तालाब, पीसीसी सहित लगभग पचास लाख के लागत से कई कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास किया इसी दौरान उन्होंने तिरुलडीह में दिलीप महतो के घर से शहीद चौक की और ढाई सौ फीट एवम बुरु कानाली से पनकी महतो के घर तक के 500 फिट पीसीसी सड़क का शिलान्यास तिरुलडीह में शिलापट का अनावरण कर एवम नारियल फोड़ कर किया. मौके पर क़ाबलु महतो, दिलीप महतो , इंद्रजीत महतो आदि कई लोग उपस्थित थे.