झारखंड » सरायकेलाPosted at: अप्रैल 08, 2025 चांडिल: सड़क बनते ही फटना शुरू, नए सड़क पर गहरी दरार, गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह, जिम्मेदार कौन?

संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क:- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों सड़को का जाल बिछ रहा है. इधर कुकडु प्रखंड में भी कई सड़को का निर्माण हो रहा है. एक तरफ जहाँ रोड बनते जा रहा है वही दूसरी तरफ सड़क में दरारें पड़कर दो भागों में बिखर जा रहा है ताजा मामला दारूदा चौक से कुल्टाड की और जाने वाला रोड़ का है जहाँ रोड़ बनकर तैयार ही हुआ है कि फटना भी शुरू हो गया है. ग्रामीणों के शिकायत पर सरायकेला जीप उपाध्यक्ष मधुरी महतो ने सड़क का निरीक्षण किया . जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि ग्रामीणों का शिकायत सही पाया गया. नया सड़क में दरार पड़ हुआ है. वही मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता ,, को उन्होंने कहा कि इसे जांच कर ततकाल ठीक करवाया जाए. वही ग्रामीणों ने शिकायत किया कि अगर कोई ग्रामीण ठीकेदार के लोगो से कुछ पूछता है तो उन्हें धमका दिया जाता है. ग्रामीणों का मांग है कि उक्त सड़क का गुणवत्ता का जांच हो. आर डब्लू डी के सहायक अभियंता ने कहा कि सड़क निर्माण का गुणवत्ता जांच तीन चार दिन में करवा दिया जाएगा एवम सड़क को ठीक भी कर दिया जाएगा . ग्रामीणों का कहना है कि अभी रोड़ बना ही है और टूटना विखरना चालू हो गया है इससे रोड़ में लगाये गए सामग्री के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है. ग्रामीणों का मांग है कि उक्त सड़क का गुणवत्ता का उच्च स्तरीय जांच हो.