झारखंड » सरायकेलाPosted at: अप्रैल 08, 2025 चांडिल: सड़क किनारे मिट्टी खोदने से ग्रामीण नाराज, जांच में पहुची जीप उपाध्यक्ष व विभागीय सहायक अभियंता

संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क:- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडु प्रखंड के सिरूम चौक से बंगाल की बोर्डर तक बन रहे काला सड़क पर सड़क किनारे डाल रहे मिट्टी पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए सरायकेला जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो से शिकायत किये. ग्रामीणों का शिकायत है कि सड़क के किनारे मिट्टी डालने के लिए सड़क के किनारे से ही मिट्टी खोदा जा रहा है जिससे ग्रामीणों को एवं पालतू जानवरों को चढ़ने उतरने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने बताई की ग्रामीणों का शिकायत था कि संवेदक द्वारा रोड़ किनारे रैयत जमीन पर गड्डा खोदकर सड़क पर मिट्टी डाला जा रहा है जिससे लोगो को अपने जानवरो को चराने ले जाने में असुविधा हो रही है. ग्रामीणों के शिकायत पर कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया एवं ठीक करने का निर्देश सहायक अभियंता को दिया गया. सहायक अभियंता ने कहा कि नियम के अनुसार कार्य हो रहा है 70- 75 प्रतिशत मिट्टी वही सड़क किनारे से ही खोदकर सड़क पर डालना है एवम 30 प्रतिशत मिट्टी बाहर से लाना है. हालांकि संवेदक द्वारा बाहर से मिट्टी नही लाने पर ग्रामीण नाराज है एवम उच्च अधिकारियों को शिकायत करने की बार कर रहे है.