झारखंड » बोकारोPosted at: अप्रैल 23, 2025 चंद्रपुरा प्रखंड बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय मे विकास कार्यो को लेकर की समीक्षा बैठक
प्रभाकर/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: चंद्रपुरा प्रखंड बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने प्रखण्ड कार्यालय मे पंचायत सेवको और मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर प्रखण्ड भर मे चल रहे 15 फाइनेंस और मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यो का जायेजा लिया. बीडीओ ने लंबित पड़े सिचाई कुपो और अबुआ आवास के निर्माण का निरीक्षण कर उसे जल्द पुरा करने का दिशा निर्देश कर्मियों को दिया.साथ ही बढती हुई गर्मी को देखते हुए लोगो को पानी की परेशानी नही हो उसके लिए पंचायत का भ्रमण कर खराब पड़े चपाकलो और जल मिनारो को ठीक कर उसे जनता के लिए पानी उपलब्ध कराये.