अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुंडू टोल प्लाजा पर रविवार संध्या को बड़ा बवाल हो गया, जब टोल कर्मियों ने एक टेम्पू चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी. टोल फाटक गिरने से टेम्पू का शीशा टूटने पर विवाद इतना बढ़ गया कि चालक अर्जुन महतो के सिर पर गंभीर चोट आ गई और खून बहने लगा.
मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन महतो, जो बुंडू थाना क्षेत्र के अस्पताल टोली निवासी हैं, अपना टेम्पू लेकर टोल पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक टोल का फाटक गिर गया और टेम्पू का शीशा टूट गया. जब अर्जुन महतो ने इस पर आपत्ति जताई तो टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उन्हें घेरकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और पुलिस को सूचित किया. पुलिस के आने से पहले ही मारपीट करने वाले टोल कर्मचारी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के दबाव में टोल कर्मियों ने पीड़ित को इलाज का खर्च और टेम्पू के टूटे शीशे की कीमत चुकाई.
हालांकि, इस पूरे मामले में अर्जुन महतो ने थाने में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार कर्मियों की तलाश जारी है.
बुंडू टोल प्लाजा पर इस तरह की घटना से लोगों में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने टोल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है और आने वाले दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी है.