न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के बीयर बार धड़ल्ले से नियमों को ताक पर रख देर रात तक शराब परोस रहे हैं. जिसके बाद शराब के नशे में युवा जमकर हंगामा करते नजर आते हैं. अभी ZOI बार का मामला थमा भी नहीं और एक और खबर सुर्खियों में आ गई है. ताजा मामला रांची के लालपुर स्थित मूनटाउन लाउंज से सामने आया है. यहां रविवार रात जमकर हंगामा हुआ, जहां शराब के नशे में दो गुटों के बीच मारपीट हुई. हंगामा होने की खबर मिलते ही पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी और पीसीआर मौके पर पहुंची तो शराब के नशे में धुत युवक पुलिस से ही भीड़ गए. नशे में लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की.
वहीं, पुलिस की मौजूदगी में दोनों गुटों के बीच नोंक-झोंक चलती रही. काफी मशक्कत के बाद सुबह 5 बजे मामला शांत हुआ. इस मामले को लेकर माजिद अंसारी नामक व्यक्ति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. बता दें कि, पिछले 24 घंटे में बीयर बार में मारपीट और हंगामा का दूसरा मामला सामने आया है. शनिवार रात मेन रोड़ स्थित जेडी हाई स्ट्रीट मॉल में स्थित ZOI बार में शराब के नशे में लोगों ने जमकर बवाल किया था. शनिवार देर रात जेडी हाई स्ट्रीट मॉल के ZOI बार में पुलिस ने छापेमारी की थी. देर रात 2 बजे तक खुला था बार, शराब परोसेने का आरोप है. मामले में पुलिस ने भी रांची के हिंदपीढ़ी थाना में बार के मैनेजर, ऑपरेशन हेड सह GM, सहित कई पर नामजद FIR दर्ज हुआ है.