न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प निर्माण को लेकर गुरुवार देर रात शहर का माहौल गरमा गया. जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, आदिवासी समाज के युवाओं और युवतियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी.
घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ कई थाना प्रभारी के डीएसपी, सिटी एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. हालात को संभालने के लिए पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. हालांकि देर रात सभी को रिहा कर दिया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे आदिवासी ने सरकार को तानाशाही बताते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत में फ्लाईओवर रैम्प का निर्माण और उद्घाटन नहीं होने देंगे.
जानकारी के अनुसार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार यानी आज एक बार फिर आदिवासी समाज के लोग सिरमटोली पहुंचेंगे और जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे.