क्राइमPosted at: मार्च 21, 2025 चापड़ से हमला कर हत्या करने के मामले में आरोपी सूरज कुमार गिरी पर आरोप गठित
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: चापड़ से हमला कर हत्या करने के मामले में आरोपी सूरज कुमार गिरी पर आरोप गठित किया गया है. यह आरोप अपर न्याययुक्त सचिंद्र बिरुआ की कोर्ट ने गठित किय है. बता दें कि अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का कोर्ट ने निर्देशित किया है . घटना लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी रजिस्ट्री ऑफिस के पास की है.
बताते चलें कि 13 जुलाई 2024 की शाम करीब 4 बजे के करीब राजू ठाकुर और सूरज कुमार गिरी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हुई. तभी आरोपी सूरज कुमार गिरी ने मुर्गा काटने वाला चापड़ से राजू के गर्दन पर वार कर दिया था. जिससे राजू गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.जख्मी अवस्था में उन्हें रिम्स ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. घटना को लेकर मृतक राजू ठाकुर के भाई राशि ठाकुर ने लालपुर थाना में कांड संख्या 182/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था.