क्राइमPosted at: मार्च 25, 2025 22 वर्षीय छात्रा का अपहरण करने के मामले में आरोपी राहत अंसारी पर आरोप गठित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 22 वर्षीय छात्रा का अपहरण करने के मामले में आरोपी राहत अंसारी पर आरोप गठित हुआ. अपर न्याययुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने आरोप गठित किया हैं. मामले में 24 अप्रैल से गवाही होगी. अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का कोर्ट ने आदेश दिया.
अपहरण का मामला बेड़ों थाना क्षेत्र के तुकों गांव की है. बता दें कि 11 अक्टूबर 2024 को सपरिवार दुर्गा पूजा में शामिल होने गए थे. तभी आरोपी राहत अंसारी ने छात्रा को घर से लेकर फरार हो गया था. मामले को लेकर छात्रा के पिता ने बेड़ों थाना में कांड संख्या 106/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी में लव जिहाद का भी आरोप लगाया गया है. फेसबुक में अपना नाम राहत कुमार और हाथ में कलावा, माथा में तिलक लगाकर हिन्दू वेशभूषा में नजर आता था.