न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक महिला अचानक से बिना कपड़ों के एक डलास फोर्ट वर्थ हवाई अड्डे के एक टर्मिनल में घुस गई. यह दृश्य देख यहां के सारे यात्री स्तब्ध रह गए. इसको लेकर महिला ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया है. यह खबर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है.
मुझे सारा भाषा आता है
वीडियो में महिला अपने हाथ में एक बोतल पकड़े दिखाई दे रहे हैं. बदन पर कोई कपड़ा भी नहीं दिखाई दे रहा है. चिल्लाते हुए महिला कहती है कि मैं सारा भाषा जानती हूं. इसके साथ ही महिला का व्यवहार बिगड़ने लगा था. हवा में वे पानी फेंकने लगी और इधर उधर भागने भी लगी.
फर्श पर फेंकती रही पानी
महिला अचानक से पानी का बोतल इधर उधर फेंकने लगी. फिर हवा में उछालने लगी. इसकी इस हरकत को रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड ने भी काफी कोशिश की पर रोक नहीं पाई. उसने मॉनिटर पर अपने सेलफोन भी फेंक दिया.
शुरू कर दी गाली ग्लौज
महिला कर्मचारी ने अपने हाथ में कोर्ट लेकर महिला को ढककर उसे शांत करने का प्रयास किया पर महिला ने शांत होने के बजाय गाली ग्लौज शुरु कर दी. साथ ही हंगामा भी बढ़ गया.