क्राइमPosted at: मार्च 25, 2025
जमीन विवाद में जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में आरोपियों पर आरोप गठित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जमीन विवाद में जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में आरोपियों पर आरोप गठित हुआ हैं. अपर न्याययुक्त मनीष रंजन की कोर्ट ने आरोपियों पर आरोप गठित किया हैं. 11 अप्रैल से मामले में गवाही होगी. अभियोजन पक्ष को गवाह पेश करने का कोर्ट ने आदेश दिया हैं. मामला पिठौरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली गांव की है. जमीन को लेकर दिनेश शाहू और आजाद अंसारी के बीच विवाद चल रहा था.
बता दें कि12 जून 2023 को शाम 5 बजे के करीब आजाद अंसारी दिनेश साहू के घर पहुंचा था. खेत का दखल कब्जा करवा देने की धमकी देकर उन्हें खेत पर ले गया जहां आजाद अंसारी के लोग पहले से लाठी डंडे से लैस होकर मौजूद थे. सभी ने जान से मारने की नीयत से गाली गलौज करते हुए हमला कर दिए जिससे दिनेश साहू और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना को लेकर दिनेश शाहू ने 12 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था.