न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अनुज नाम का एक शख्स की शादी गाजियाबाद निवासी पिंकी से दो साल पहले हुई थी. अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी ने कहा कि शादी के कुछ ही दिनों के बाद दोनों में झगड़ा शुरु हो गई. अनुज को ये शक था कि पिंकी का चाल चलन ठीक नही था. अनुज ने कई बार पिंकी को किसी दूसरे वयक्ति के साथ बात करते हुए पकड़ा था. जब एक दिन अनुज ने पिंकी का फोन छीना तो उसमें कई तरह के मैसेज व अपत्तिजनक फोटो भी मिले थे. कई बार वे अपने रिश्तेदारों से ही बात करते पाई गई थी. आपत्ति जताए जाने पर पिंकी अपना ससुराल चली गई, अनुज पिंकी से तलाक चाहता था इसको लेकर उसने कई बार पिंकी को ससुराल बुलाना भी चाहा. लेकिन कुछ दिन के बाद पिंकी ने खुद गलती स्वीकार करते हुए अनुज के साथ रहने की इच्छा जताई. अनुज ने एक मौका तो साथ रहने का दे दिया पर कुछ दिनो में पिंकी ने महिला थाना में अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.
बहन बताई सच्चाई
25 तारीख को अनुज जब अपने नौकरी से घर लौटा तो उसकी बहन ने बताया कि पिंकी ने उसे कॉफी दी, उसके बाद से कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने लगी. फिर अनुज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर का कहना है कि किसी जहरीले पदार्थ अंदर जाने के कारण अनुज की स्थिति गंभीर हो गई, हालत बिगड़ते देख उसे आईसीयू में भर्ती करवा दिया गया.
क्या कॉफी में जहर मिला कर मारने की थी साजिश
बहन मीनाक्षी का कहना है कि भाई अनुज को देखने न ही पिंकी आई और न ही उनके घर वाले कोई आए. फिलहाल अनुज तो अभी खतरे से बाहर बताया जा रहै है लेकिन अभी वो सिर्फ ईशारे में बात कर पा रहा है. परिवार का कहना है कि ये एक सोची समझी घटना है. इसकी प्रेरणा मेरठ कांड से ली गई है. ऐसा माना जा रहा है कि अनुज के कॉफी मे पिंकी के द्वारा जहर मिला दिया गया था और उसे मारने की साजिश रची गई थी.